वाराणसी,7 जनवरी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसी महीने होने वाले भगवन राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर की ‘थीम’ पर बनी बनारसी साड़ियां फैशन की दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है और बुनकर इन साड़ियों के पल्लुओं को सुंदर बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
राम मंदिर उद्धाटन से पहले इन खूबसूरत साड़ियों की मांग अचानक बढ़ गई है, जिससे बुनकरों के चेहरे खिल गए हैं. बनारसी साड़ी के बुनकर अब राम मंदिर के विभिन्न रूपों को साड़ियों पर बुन रहे हैं. साड़ियों के पल्लू पर राम मंदिर के चित्र, राम दरबार के दृश्य, राम के जीवन की झलकियां और सीमा पर 'श्री राम' का नाम लिखा जा रहा है.
विदेशों में भी डिमांड
राम मंदिर की इन खूबसूरत साड़ियों की मांग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक पहुंच गई है। अमेरिका से भी इन साड़ियों के लिए ऑर्डर आ रहे हैं. राम मंदिर की साड़ियों की बढ़ती मांग से बनारसी साड़ी के बुनकरों के लिए खुशहाली की लहर आई है. कोरोना महामारी के बाद से बुनकरों का काम काफी प्रभावित हुआ था, लेकिन राम मंदिर की साड़ियों के ऑर्डर मिलने से उन्हें फिर से उम्मीद जगी है.
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन
मंदिर का पहला चरण पूरा होने वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. जैसे ही अयोध्या राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए तैयार हो रही है, देशभर के बुनकर अनूठी कृतियों के माध्यम से मंदिर के उद्घाटन के लिए अपना उत्साह व्यक्त कर रहे हैं.
बुनकर समुदाय में भारी उत्साह
मुबारकपुर क्षेत्र के बुनकर अनीसुर रहमान ने कहा कि इस भव्य आयोजन को लेकर वाराणसी के बुनकर समुदाय में भारी उत्साह है. रहमान ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक विशेषताओं के साथ डिजाइन वाली साड़ियों की हमेशा से काफी मांग रही है, लेकिन राम मंदिर के प्रति भावना पूरी तरह से अलग है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)