#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल में स्थित ईद उल-अज़हा के मौके पर लोगों ने ताज-उल-मस्जिद में नमाज अदा की। pic.twitter.com/4AyCTrPfun
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022
इस्लाम धर्म की मान्यता के हिसाब से आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद हुए. हजरत मोहम्मद के वक्त में ही इस्लाम ने पूर्ण रूप धारण किया और आज जो भी परंपराएं या तरीके मुसलमान अपनाते हैं वो पैगंबर मोहम्मद के वक्त के ही हैं. लेकिन पैगंबर मोहम्मद से पहले भी बड़ी संख्या में पैगंबर आए और उन्होंने इस्लाम का प्रचार-प्रसार किया. कुल 1 लाख 24 हजार पैगंबरों में से एक थे हजरत इब्राहिम. इन्हीं के दौर से कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ.
#WATCH दिल्ली: ईद उल-अज़हा के अवसर पर लोगों ने जामा मस्जिद पर नमाज अदा की। #EidAlAdha pic.twitter.com/xFeotLzHhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022
ईरानी राजदूत डॉ. अली चेगेनी ने भी बकरीद पर जामा मस्जिद में नमाज अदा की. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए यहां अपने भाइयों के साथ दुआ करने का अवसर था. मैं सभी को सलाह देता हूं कि कम से कम एक बार ईद के जश्न का अनुभव करने के लिए यहां आएं.