नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-8 के पास जेजे कॉलोनी में गुरूवार देर रात बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.इस मामले में मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई है. वह दल्लूपुरा के रहने वाले थे. खबरों की मानें तो सट्टे के कारोबार का विरोध करने पर आरोपियों ने दो गोली मार कर हत्या की है. हालांकि पुलिस सट्टे की बात से इनकार कर रही है. इस वारदात के बाद उसे गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया. सेक्टर- 20 कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर- 8 के पास स्थित जेजे कॉलोनी (J.J Colony) में कुछ लोग अवैध सट्टे का कारोबार करते हैं. बताया जा रहा है कि दल्लूपुरा के रहने वाले अजय विरोध करते थे. उनका देर रात करीब 9.30 बजे सत्ता कारोबारियों से विवाद हो गया, जिसमें मारपीट के बाद आरोपित ने अजय पर फायरिंग कर दी. यह भी पढ़े-बिहार में RTI एक्टिविस्ट की गोली मार कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इसका फायदा उठाकर आरोपित भी असलहा लहराते हुए फरार हो गया. आरोपित का नाम जीतू बताया जा रहा है.
इस पुरे मामले पर पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद होने पर हुई फायरिंग में अजय नामक युवक की मौत हो गई है. पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही लोगों से पूछताछ कर मामले में जुट गयी है.