Bageshwar By-Election: बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी की उम्मीदवार पार्वती दास की जीत का किया दावा
बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Photo Credit: ANI)

चमोली/बागेश्वर, 4 सितंबर: उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बागेश्वर में पार्टी उम्मीदवार पार्वती दास की जीत का एकतरफा दावा किया है. उन्होंने चुनाव आयोग से ऑब्जर्वर की शिकायत भी की. बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार के बाद ग्वालदम लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बागेश्वर उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास एकतरफा जीत रही हैं.  यह भी पढ़ें: Ghosi Bye Election 2023: बसपा के मतदाता तय करेंगे जीत-हार का गणित, सपा, भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधी जंग होने की उम्मीद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रविवार शाम को बागेश्वर में चुनाव प्रचार थमने के बाद ग्वालदम लौटे थे. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के विकास के विजन को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी. उन्होंने दावा किया कि बागेश्वर चुनाव एकतरफा है. बागेश्वर की जनता मे मन बना लिया है कि 5 सितंबर को भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के पक्ष में मतदान करना है.

वहीं, सोशल मीडिया पर महेंद्र भट्ट द्वारा चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये सेन्ट्रल ऑब्जर्वर की शिकायत का पत्र वायरल हो रहा है. इस पर उन्होंने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव में भेजे गए सेन्ट्रल ऑब्जर्वर भाजपा कार्यकर्ताओ को प्रताड़ित कर रहे हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से की है.