ITBP के जवानों ने घायल King Cobra की इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की वीरता और शौर्य के बारे में कौन नहीं जानता है. आईटीबीपी के जवानों ने हर मुश्किल परिस्थितियों में देश का नाम रोशन किया है. इसलिए देश के इन वीर जवानों को हिमवीर भी कहा जाता है. आईटीबीपी के जवानों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
चंडीगढ़, 23 दिसंबर: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) के जवानों की वीरता और शौर्य के बारे में कौन नहीं जानता है. आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने हर मुश्किल परिस्थितियों में देश का नाम रोशन किया है. इसलिए देश के इन वीर जवानों को हिमवीर भी कहा जाता है. आईटीबीपी के जवानों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जवानों को एक घायल किंग कोबरा (King Cobra) के बच्चे का इलाज करते हुए देखा जा रहा है.
दरअसल आईटीबीपी के जवान देश की सुरक्षा में गस्त लगा रहे थे. इस दौरान उनकी नजर किंग कोबरा के एक बच्चे पर पड़ गई. किंग कोबरा का यह बच्चा चोटिल होने की वजह से दर्द के मारे छटपटा रहा था. जवानों ने घायल कोबरा के बच्चे को देखते ही बिना देर किए उसे हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) जिले में स्थित नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स एंड एनिमल सेंटर (National Training Centre for Dog) में ले आए. यहां उन्होंने कोबरा के बच्चे का अच्छे से इलाज किया.
बता दें कि चोटिल सापों को चींटी सहित अन्य कीड़े-मकोड़ों से काफी नुकसान होता है. ऐसा माना जाता है कि उनका ब्लड काफी मीठा होता है. ऐसे में खून का रिसाव होने से उन्हें चींटी सहित अन्य कीड़े-मकोड़े क्षति पहुंचाने लगाते हैं.
घायल किंग कोबरा का यह बच्चा आईटीबीपी के जवानों की देख-रेख में लगभग 15 दिनों तक रहा. जब वह पूर्ण रूप से ठीक हो गया तो उसे जवानों ने वापिस जंगल में छोड़ दिया.