Badlapur Adarsh School Case: बदलापुर यौन शोषण केस में उज्ज्वल निकम सरकारी वकील नियुक्त, मुंबई आतंकी हमले के आरोपी कसाब को दिला चुके हैं फांसी की सजा; VIDEO
बदलापुर केस के लिए सरकारी वकील नियुक्त किए जाने पर वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि "कल, मुझे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से इस केस के पैरवी करने के लिए संदेश मिला. जिसे मैंने स्वीकार किया. मैंने उस मामले में एक विशेष पीपी के रूप में कार्य करने के लिए सहमति व्यक्त की है.
Badlapur Adarsh School Case: ठाणे के बदलापुर में स्थित आदर्श स्कूल में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को रेल रोका आन्दोलन किया. जिसके चलते कई घंटो तक रेल सेवा प्रभावती रही. लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें आईजी लेवल की महिला अधिकारी को प्रमुख बनाया गया है. वहीं इस केस में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी कसाब को फांसी की सजा दिला चुके वरिष्ठ वकील उज्जवल निकल (Advocate Ujjwal Nikam) को सरकारी वकील नियुक्त किया हैं. जो इस केस की पैरवी करेंगे.
केस के लिए सरकारी वकील नियुक्त किए जाने पर वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि "कल, मुझे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से इस केस के पैरवी करने के लिए संदेश मिला. जिसे मैंने स्वीकार किया. मैंने उस मामले में एक विशेष पीपी के रूप में कार्य करने के लिए सहमति व्यक्त की है. वहीं आगे निकम ने कहाकि अभी तक, मुझे सरकार की आधिकारिक अधिसूचना नहीं मिली है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि सरकारी जांच एजेंसी बहुत जल्द ही आरोप पत्र दायर करेगी. निर्धारित समय के भीतर, वे आरोप पत्र पूरा कर लेंगे और उसके बाद मेरी भूमिका शुरू होगी. यह भी पढ़े: CM On Badlapur Incident: बदलापुर की स्कूल में बच्चियों के यौन शोषण पर सरकार गंभीर, सीएम एकनाथ शिंदे ने जांच के लिए SIT की गठित, स्कूल पर भी होगी कार्रवाई
बदलापुर केस के लिए उज्ज्वल निकम सरकारी वकील नियुक्त:
बदलापुर आदर्श स्कूल कीघटना:
महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर केस में जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है. इस केस लिए आईजी लेवल की महिला अधिकारी को एसआईटी का प्रमुख बनाया गया है. मामले में सरकार की तरफ से कहा गया है कि STIजल्द से जल्द जांच कर चार्जशीट दाखिल करें. जिसके बाद इस केस की सुनवाई फास्टट्रैक में होगी.
बता दें कि मुंबई के बदलापुर में यह घटना 12 और 13 अगस्त को हुई जब एक प्रतिष्ठित स्कूल में एक सफाई कर्मचारी ने दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया। जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने स्कूल में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्कूल ने सख्त कार्रवाई नहीं की, इसको लेकर परिजनों के साथ लोगों में आक्रोश है। लोग स्कूल प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं,