Badaun Gangrape Case: बदायूं केस को लेकर NCW की सदस्य का विवादित बयान, कहा-घर से शाम को अकेले न जाती तो सुरक्षित रहतीं
NCW Member Chandramukhi Devi (Photo Credits: Twitter/Screenshot)

लखनऊ:- यूपी के बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है. एक बार फिर से लोगों के मन में निर्भया केस की यादें ताजा हो गईं. लोगों की अब मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने गुरुवार को पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी यूपी पुलिस की पुलिस की भूमिका से नाराज नजर आई. लेकीन इसी बीच उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद मामाल तूल पकड़ने लगा है. दरअसल उन्होंने कहा कि किसी महिला को शाम को इस तरह अकेले नहीं जाना चाहिए था. उसके साथ कोई लड़का भी होता तो ऐसा नहीं होता.

बता दें कि उन्होंने यह भी कहा कि ये प्री प्लान था. आरोपियों ने कॉल कर के बुलाया था. जिसके बाद गईं. वहीं, मुख्य आरोपी के न पकड़े जाने पर भी नाराज नजर आईं. उन्होंने कहा, अगर पुलिस समय रहते परिवार वालों की सूचना पर पहुंचती तो शायद मृतका की जान बच सकती थी. उन्होंने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी. Bihar Gangrape: कोचिंग से लौट रही थी छात्रा, हथियार के बल पर दरिंदो ने किया अगवा... फिर किया गंदा काम.

ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ा रुख दिखाया है. उन्होंने अब इस केस की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंप दिया है. इसके साथ योगी आदित्यनाथ ने एडीजी से पूरी रिपोर्ट तलब की है. घटना के बाद सरकार ने तीनों आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई के लिए डीएम ने फाइल तैयार करने को कहा है. इसके साथ इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा.