#IamOxygenMan: कोरोना काल में किसी ‘रियल हीरो’ की तरह आप बन सकते है ‘ऑक्सीजन मैन’, दूसरों को दें जीवनदान
भारत में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए संक्रमित भले ही कम मिल रहे हैं, लेकिन मृतकों की संख्या अभी भी भयावह है. हालांकि देश में शनिवार को कोविड-19 के नए मामलों और इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली.
भारत में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए संक्रमित भले ही कम मिल रहे हैं, लेकिन मृतकों की संख्या अभी भी भयावह है. हालांकि देश में शनिवार को कोविड-19 के नए मामलों और इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली. देश भर के शहरों के बाद अब गांवों में कोरोना संक्रमण से हालात खराब होते दिख रहे है. बढ़ते कोरोना मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. हालांकि सरकार और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. Vivek Bindra Case Study on NSA Ajit Doval: यहां देखें, क्यों हैं इंडिया के जेम्स बांड अजीत डोभाल भारत रत्न के हकदार
बड़ा बिजनेस कंपनी के संस्थापक और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra) ने इस्कॉन (ISKCON) के साथ मिलकर महामारी में देश के लोगों के लिए काम करने की ठानी है. इसी सेवाभाव के साथ बड़ा बिजनेस की टीम और इस्कॉन ने मिलकर सिर्फ चार दिन के भीतर ही द्वारका (दिल्ली) में एक फ्री कोविड केयर सेंटर की शुरुआत कर डाली. जो कई जरूरतमंद कोरोना वायरस मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है.
अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा की पहल से शुरू हुए इस फ्री कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन बेड की संख्या 200, डॉक्टर्स की संख्या 10, नर्सेंस की संख्या 20, पैरामैडिक्स की संख्या 30 और बड़ा बिजनेस टीम के 40 सदस्य मौजूद हैं. इलाज के साथ ही यहां भर्ती होने वाले सभी संक्रमितों को संपूर्ण पोषण युक्त भोजन भी दिया जाएगा. ताकि वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच में जा सके.
फ्री कोविड केयर सेंटर को इसी तरह से अगले 6 महीनों तक चलाने के लिए फंड की भी आवश्यकता है. इसलिए बड़ा बिजनेस ने 16 मई 2021 को शाम 4 बजे यूट्यूब (YouTube) चैनल पर फंड रेजिंग इवेंट का आयोजन किया गया है. जिसका नाम आईएम ऑक्सीजन मैन (Fundraising Event- I Am Oxygen Man) है.
इस इवेंट में कई ऐसे लोग भी जुड़ेगे, जिनकी पहचान अपने-अपने क्षेत्र में न सिर्फ धुरंधर के तौर पर हैं, बल्कि एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी है. इस इवेंट में संगीतकार कैलाश खेर, सोनू निगम, दलेर मेंहदी, मीका सिंह, सुनील ग्रोवर, राजू श्रीवास्तव, आचार्य बालकृष्ण, हेमा मालिनी, एच एच गोपाल कृष्ण गोस्वामी, माधव, रॉनी स्क्रूवाला, आशीष चौहान, बोमन ईरानी, राजेश मेहता, अल्फ्रेड फॉर्ड, प्रहलाद कक्कड़, आर एस सोढ़ी, रितेश अग्रवाल और संजीव कपूर जैसी और भी कई बड़ी हस्तियाँ शामिल होंगी. इस इवेंट को होस्ट खुद डॉ विवेक बिंद्रा करेंगे और साथ ही प्रतिष्ठित अभिनेता विवेक ओबेरॉय इसे को-होस्ट करेंगे.
#IamOxygenMan का उद्देश्य क्या है?
इस इवेंट का उद्देश्य लोगों को साथ जोड़कर संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक मदद के हाथ तैयार करना है. जिससे महामारी पीड़ितों को हर मदद पहुंचाई जा सके. आप भी इस महादान में अपना योगदान दे सकते है. इस नेक काम के लिए आप आगे दी गई अधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं- https://iskcondwarka.org/iskcon-covid-care-center/index.php
डोनेट करने के लिए यहां क्लिक करें: https://rzp.io/l/sm8Pqevhn
Payumoney के द्वारा दान देने के लिए यहां क्लिक करें: http://bit.ly/2MfQkBi
हर वह व्यक्ति ऑक्सीजन मैन है, जो जरूरमंदों के काम आ रहा है, जो मरीज़ों की हर संभव मदद कर रहा है. वो दिन अब पुरानी बात हो चली हैं, जब आपके और हमारे लिए सुपरमैन का मतलब शक्तिमान, आयरनमैन या फिर बैटमैन हुआ करता था. आज अगर आप किसी की सांसों को बचाने का काम कर रहे हैं तो यकीन मानिए आप एक सुपर हीरो हैं और इसी तरह के हीरो की आज देश को जरूरत है. आज सेवा भाव की भावना से भरे व्यक्तित्व की जरूरत है. आज देश को ‘ऑक्सीजन मैन’ की जरूरत है.
इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर भी आप #IamOxygenMan की भूमिका निभा सकते हैं. #RequestedByDrVivekBindra और #IamOxygenMan आंदोलन को हर उस व्यक्ति तक पहुंचाना है, जिन्हें सही समय पर इलाज की दरकार दर-दर भटकना पड़ रहा है. आपका हर तरह से किया हुआ छोटा सा योगदान भी मरीज को नया जीवन प्रदान कर सकता है.