अरुण जेटली के अंतिम संस्कार की भीड़ का चोरों ने उठाया फायदा, बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी

राजधानी दिल्ली में निगम बोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी हो गए. इस बात की जानकारी सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने दी.

बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी (Photo Credit-IANS)

राजधानी दिल्ली (Delhi) में निगम बोध घाट (Nigambodh Ghat) पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) समेत 11 लोगों के फोन चोरी हो गए. इस बात की जानकारी सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने दी. तिजारावाला ने ट्वीट करके शिकायत की है कि रविवार शाम उनका और बाबुल सुप्रियो सहित 9 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल फोन की चोरी हो गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है. हालांकि, कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

तिजारावाला ने ट्वीट किया कि जिस दौरान हम सभी अरुण जेटली को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे थे उस दौरान यह फोटो जिस फोन से लिया गया था उसने भी मुझे आखिरी गुडबाय कह दिया. इस ट्वीट में तिजारावाला ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है.

यह भी पढ़ें- पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर जापान ने जताया शोक

तिजारावाला ने एक और ट्वीट किया और इसके साथ एक स्क्रीन शॉट भी पोस्ट किया जो उनके फोन की आखिरी लोकेशन बता रहा था. उन्होंने इसके साथ ही लिखा कि मेरा फोन अभी करावल नगर में है, उसकी लोकेशन का स्क्रीन शॉट संलग्न है, पकड़ सकते हैं तो पकड़ लें.

पिछले महीने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस का एक शोभा यात्रा के दौरान फोन चोरी हो गया था. इसके अलावा बीते सप्ताह मंडी हाउस के पास महाधिवक्ता की पत्नी का मोबाइल छीन लिया था. वहीं रविवार को बाइकसवार चोरों ने पूर्व पार्षद और वर्तमान में बीजेपी की शाहदरा जिला इकाई के उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय की पत्नी का मोबाइल छीन लिया.

Share Now

\