
मुंबई, 13 अक्टूबर : अजीत पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी को रविवार रात 8:30 बजे मरीन लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इस मौके पर राजनीति सहित बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियां पहुचेंगी. बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि शनिवार रात बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई. उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. इसमें से तीन गोलियां उन्हें लगीं. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, गोली उनके पेट और सीने में लगी. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई थी. यह भी पढ़ें : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सलमान खान और दाऊद इब्राहिम का किया जिक्र
इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाबा सिद्दीकी की मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि तीन राउंड हुई फायरिंग में बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति का अंदाज�ी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos