बाबा रामदेव ने डेटॉल पर साधा निशाना, कहा ‘पतंजलि का सैनिटाइजर है सस्ता और स्वदेशी’

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच योग गुरु स्वामी रामदेव ने ब्रिटिश ब्रांड डेटॉल पर निशाना साधा है. उन्होंने देशवासियों से पतंजलि के स्वदेशी हैण्ड सैनिटाइजर को खरीदने की अपील की है.

पतंजलि और डेटॉल सैनिटाइजर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus outbreak) के बढ़ते संक्रमण के बीच योग गुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) ने ब्रिटिश ब्रांड डेटॉल (Dettol) पर निशाना साधा है. उन्होंने देशवासियों से पतंजलि (Patanjali) के स्वदेशी हैण्ड सैनिटाइजर को खरीदने की अपील की है. पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने मंगलवार को ट्वीट किया “डेटॉल कंपनी 50 मिलीलीटर सैनिटाइजर 82 रुपए में बेच रही है और पतंजलि का 2 गुना से ज्यादा 120 मिलीलीटर सैनिटाइजर सिर्फ 55 रुपए में बेचा जा रहा है.”

ऐसा पहली बार नहीं है जब बाबा रामदेव ने विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में अधिक कीमत लेने के खिलाफ आवाज उठाई है. बाबा रामदेव ने ट्वीट में आगे कहा “आप खुद निर्णय कर लीजिए लेना कौन सा है? स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ. विदेशी कंपनियों के लिए भारत एक बाजार है, लेकिन पतंजलि के लिए भारत परिवार है. देश को लूट से बचाएं, पतंजलि अपनाएं.” पतंजलि नमक पर कटाक्ष कर ट्रोल हुए जावेद जाफरी

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद से भारतीय बाजारों में हैण्ड सैनिटाइजर की मांग तेजी से बढ़ी है. हरिद्धार स्थित पतंजलि समूह को चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल कारोबार 25,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है. पतंजलि ने देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है.

एक बयान में बाबा रामदेव ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी का संयुक्त कारोबार 25,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. इसमें 12,000 करोड़ रुपये का कारोबार पतंजलि समूह और 13,000 करोड़ रुपये का कारोबार रुचि सोया का होने की संभावना है. रुचि सोया का पतंजलि ने अधिग्रहण किया है.

रामदेव ने कहा था, ‘‘ अगले पांच साल में हमारा कारोबार 50,000 से एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इसके बाद हम हिंदुस्तान यूनिलीवर की जगह देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी होंगे.’’ एफएमसीजी (FMCG) कंपनियां तेल, साबुन, डिटर्जेंट, बिस्कुट, शैंपू इत्यादि रोजमर्रा के त्वरित उपभोग वाला सामान बनाने वाली कंपिनयां होतीं हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\