नई दिल्ली: देश में आम जनता बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर परेशान है. वही इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव का बयान आया है. बाबा रामदेव का कहना है कि यदि भारत सरकार उन्हें टैक्स में कुछ प्रतिशत छुट देते हुए उन्हें पेट्रोल पम्प लगाने के लिए इजाजत दे तो वे पूरे देश में आम जनता को 35-40 रुपये प्रति लीटर में तेल मुहैया कराएंगे. उन्होंने अपना यह बयान एनडीटीवी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है.
बता दें कि पूरे देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर लोग परेशान है. भारत सरकार तेल की कीमत को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसके बाद भी सरकार तेल का दाम कम नहीं कर पा रही है. लेकिन योग गुरु बाबा राम देव का कहना है कि यदि उन्हें टैक्स में छूट देते हुए पेट्रोल पम्प लगाने के लिए इजाजत दी जाए तो आम जनता को वे 35-40 रुपये प्रति लीटर में तेल उपलब्ध करवा सकतें है. इस दौरा योग गुरु बाबा रामदेव ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की भी बात कही है. ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के भाव ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें कहां तक पहुंचे दाम
गौरतलब हो कि पूरे देश में पिछले एक महीने से हर रोज तेल के दामों में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते आम जनता काफी परेशान है. ज्ञात हो कि देश में इस समय जहां पेट्रोल करीब 90 रुपये प्रति लीटर के आप-साप बिक रहा है. वहीं डीजल भी 75 से 80 रुपए में बिक रहा है.