Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बाबा रामदेव पहुंचे अयोध्या, कहा- शिलान्यास में शामिल होना मेरा सौभाग्य है
राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन तथा कार्यारम्भ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव मंगलवार को अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या रवाना होने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपुरूष और धर्मपुरूष बताया है.
नई दिल्ली: राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन तथा कार्यारम्भ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गए हैं. अयोध्या रवाना होने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को राष्ट्रपुरूष और धर्मपुरूष बताया है.
पतंजलि आयुर्वेद के जरिए दुनियाभर में नाम कमाने वाले बाबा रामदेव ने ट्वीट कर कहा “श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या के लिये हम प्रस्थान कर रहे हैं और हमें सौभाग्य मिला है की हमारी आँखों के सामने, हमें दिव्य भव्य राममंदिर के शिलान्यास में सम्मिलित होने का यह अवसर मिला है.” Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को दिया गया निमंत्रण
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि करोड़ों हिंदुओ का शताब्दियों पुराना सपना पूरा होने वाला है. इसका श्रेय पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, साधु संतों, कोर्ट और राम भक्तों को जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वामी रामदेव के साथ अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद मुनि सहित कुछ और संत भी अयोध्या पहुंचे है. Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन का आमंत्रण कार्ड आया सामने, पीएम मोदी और RSS चीफ मोहन भागवत का नाम
अयोध्या में पीएम मोदी पांच अगस्त को मध्याह्न् बाद 12.30 से 12.40 के बीच शुभ मुहूर्त में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने वाले है. इस दौरान पीएम मोदी समेत पांच अतिथि मंच पर मौजूद होंगे. जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंदिर के निर्माण की देखरेख करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास शामिल है.