Fake Birth Certificate Case: आजम खान रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट, बोले- 'मेरा एनकाउंटर भी हो सकता है' (Watch Video)

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Azam Khan (Photo Credit : Twitter)

Fake Birth Certificate Case: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान  (Mohammed Azam Khan)  को उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह पांच बजे उन्हें पुलिस की गाड़ी में लेकर सीतापुर जेल भेजा गया, रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट करने के दौरान आजम खान ने कहा कि उनका   एनकाउंटर भी हो सकता है. उनके साथ कुछ भी हो सकता है.

सपा नेता को शिफ्ट किया गया. पूर्व सपा विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी. यह भी पढ़ें : Amit Shah Birthday: गृह मंत्री अमित शाह के 59वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, देखें ट्वीट

Video:

आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 18 अक्टूबर को रामपुर की एक अदालत ने अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में दोषी ठहराया था और सात साल की जेल की सजा सुनाई थी.

Share Now

\