PM मोदी ने किया आयुष्मान भारत योजना का एलान, आम आदमी को ऐसे होगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन के दौरान देश में सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम (आयुष्मान भारत योजना) को शुरु करने को लेकर घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आम जनता के लिए शुरु होने वाले इस स्कीम की सुविधा 25 सितंबर से लोगों को मिलने लगेगी. इस योजना को देश में शुरु करने से पहले 4 से 5 हफ्ते तक टेस्ट किया जाएगा जिसके बाद लोगों के बीच यह स्कीम शुरु की जाएगी. 25 सितंबर को भारतीय जन संघ संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की 102वीं जयंती है.

इस योजना के बारे में कहा जा रहा है कि सरकार ने  इस  हेल्थकेयर पर आने वाले खर्च को कम करने के लिए किया है.  यह योजना  शुरुआत में कम से कम 22 राज्यों में इसे ट्रस्ट मॉडल के तौर पर चलाया जाएगा. बाद में पूरे देश में शुरु की जाएगी.

जानें क्या है आयुष्मान भारत योजना

इस योजना को देश के करोड़ों गरीब नागरिकों के इलाज के को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2019 के बजट के दौरान घोषणा की थी. इसको  शुरु होने से देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक का  इलाज मुफ्त में करवा सकेंगें. इस योजना में लगभग सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज कवर है.

इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बताया जा रहा है. इसे कार्यक्रम को 'मोदीकेयर' भी कहा जा रहा है.