Ayurveda, Homeopathy in AIIMS: एम्स में जल्द खुलेंगी आयुर्वेद, होम्योपैथी की ओपीडी
Ayurvedic pharmacy license mandatory in Uttarkhand ( Photo Credit: Twitter)

जयपुर, 26 अप्रैल: केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने देश भर में संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयुर्वेद और होम्योपैथी की ओपीडी और आईपीडी खोलने की तैयारी शुरू कर दी है, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री महेंद्र मुंजापारा ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्री ने विश्व योग दिवस (21 जून) के लिए आयोजित हो रहे 100 दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में आयुर्वेद उपचार की मांग बढ़ रही है. यह भी पढ़ें: Drugs Fail in Quality Test: ब्लड प्रेशर और एंटीबायोटिक्स से लेकर मल्टीविटामिन्स तक, क्वालिटी टेस्ट में फेल हुईं 48 दवाइयां

आयुर्वेद और होम्योपैथी के इलाज को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक अलग मंत्रालय बनाया है जिसके लिए अलग बजट आवंटित किया गया है. सरकार ने अब निर्णय लिया है कि एम्स सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में एलोपैथी के साथ-साथ मरीजों को आयुर्वेद और होम्योपैथी इलाज कराने का विकल्प भी दिया जाएगा.

मुंजापारा ने कहा- इसके लिए हमने जल्द ही देश के सभी एम्स में आयुर्वेद और होम्योपैथी की ओपीडी और आईपीडी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. मंत्री ने यह भी बताया कि विश्व योग दिवस के 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत देशभर के विभिन्न राज्यों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 100वें दिन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जबकि असम के डिब्रूगढ़ में 75वां दिन होगा.

50वें दिन के उपलक्ष्य में 5 मई को जयपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 20 हजार लोग एक साथ योग करते नजर आएंगे. इस कार्यक्रम में राजस्थान के सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। मध्य प्रदेश के उज्जैन में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया.