Fake Viral Message: अयोध्या फैसले से पहले वायरल हो रहा यह मैसेज है फेक, सामने आया ये सच

सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संविधान पीठ आज अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने से पहले सोशल मीडिया पर कई फेक मैसेज घूम हैं. जिनके माध्यम से कहा जा रहा है कि अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले से पहले लोगों के फोन कॉल रिकॉर्ड किए जाएंगे. इसमें कुल 10 बातें कही जा रही हैं जैसे इसके साथ Whatsapp, Facebook, Twitter और सभी Social media सभी monitored होंगे. जिनके पास इसकी जानकारी नहीं है उन्हें तुरंत आगाह करें. कोई विवादित post या video न करें. अगर जो आप वीडियो या मैसेज recieve करते हैं राजनीति या वर्तमान स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री के खिलाफ, उसे Send नहीं करें. ऐसे कई बातों को अयोध्या फैसले के मद्देनजर कम्यूनिकेशन के नए नियम लागू होने की खबर बताकर लोगों के बीच फैलाया जा रहा है.

फेक मैसेज का वायरल सच ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संविधान पीठ आज अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने से पहले सोशल मीडिया पर कई फेक मैसेज घूम हैं. जिनके माध्यम से कहा जा रहा है कि अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले से पहले लोगों के फोन कॉल रिकॉर्ड किए जाएंगे. इसमें कुल 10 बातें कही जा रही हैं जैसे इसके साथ Whatsapp, Facebook, Twitter और सभी Social media सभी monitored होंगे. जिनके पास इसकी जानकारी नहीं है उन्हें तुरंत आगाह करें. कोई विवादित post या video न करें. अगर जो आप वीडियो या मैसेज recieve करते हैं राजनीति या वर्तमान स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री के खिलाफ, उसे Send नहीं करें. ऐसे कई बातों को अयोध्या फैसले के मद्देनजर कम्यूनिकेशन के नए नियम लागू होने की खबर बताकर लोगों के बीच फैलाया जा रहा है.

लेकिन इस तरह के मैसेज को यूपी पुलिस झूठा बताया है. एक ट्वीट कर लिखा है, कतिपय व्हाट्सएप ग्रुपों में इस प्रकार के भ्रामक मैसेज का प्रसार किया जा रहा है, जिसका पूर्णतया खंडन करती है. कृपया इस भ्रामक पोस्ट को शेयर न करें. अयोध्या फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है. यूपी अलीगढ़ और आगरा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अयोध्या में सुरक्षा के बहुत ज्यादा इंतजाम किए गए हैं. इस समय अयोध्या पूरी तरह अभेद किले में तब्दील कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:- Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले देश के इन राज्यों में धारा 144 लागू, सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद.

गौरतलब हो कि प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है. कानपुर सहित आसपास के 14 जिलों में धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. चित्रकूट में रामघाट पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इसके अलावा सभी जगह इंटरनेट और सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.

Share Now

\