Ayodhya Verdict: यूपी, दिल्ली, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और जम्मू में स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikipedia)

Ayodhya Verdict: अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले (Ram Janmabhoomi-Babri Masjid Land Dispute Case) में शनिवार सुबह साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अपना फैसला सुनाने जा रहा है. इसी के मद्देनजर देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और जम्मू में स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संसस्थान और प्रशिक्षण केंद्रों को 9 से 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

वहीं, दिल्ली में शनिवार को सभी सरकारी और कई प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले के मद्देनजर निजी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने की सलाह दी है. एनसीआर में नोएडा और गाजियाबाद के सभी स्कूलों, कॉलेजों और प्रशिक्षण केन्द्रों को 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. यह भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: पीएम मोदी ने कहा- अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा.

मध्यप्रदेश, कर्नाटक और जम्मू में कल सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है. इसके अलावा बेंगलुरु में पुलिस ने सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक धारा 144 लगाई है.