लखनऊ: समाजवादी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे (Pawan Pandey) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है. पवन पांडे ने रविवार को मीडिया के बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ और उसी दिन फिर वहीं जमीन 18.5 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ. एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्रा (Anil Mishtra) और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय (Rishikesh Upadhyay) गवाह हैं.
सपा नेता पांडे ने कहा, 18 मार्च 2021 को ही करीब 10 मिनट पहले बैनामा भी हुआ और फिर एग्रीमेंट भी, जिस जमीन को दो करोड़ में खरीदा गया उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18.5 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ?. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई और ईडी से जांच होनी चाहिए. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: मेरठ में राम मंदिर के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
सपा नेता पवन पांडेय का बड़ा आरोप, राम जन्मभूमि मंदिर से सटी हुई एक ज़मीन 18 मार्च 2021 को 2करोड़ में रजिस्ट्री कराई गई। 10 मिनट बाद वही ज़मीन 18 करोड़ 50 लाख में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम ख़रीद ली गई। इसके दस्तावेज़ी सबूत होने का भी दावा किया गया है।
अब आगे क्या होगा राम जानें! pic.twitter.com/XpsnfKzSsC
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 13, 2021
आप सांसद संजय सिंह का ट्वीट:
रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी ने शाम 7:10 PM पर 2 करोड़ की ज़मीन ख़रीदी शाम 7:15 PM पर राम जन्म भूमि ट्रस्ट के चम्पत राय ने 18.5 करोड़ में उनसे ये ज़मीन ख़रीद ली।
क्या दुनिया में कहीं 5.50 लाख रु प्रति सेकेण्ड ज़मीन महँगी होते देखा है ये काम किया है #चंदा_चोर_चम्पत ने pic.twitter.com/kR6bf6uRlj
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 13, 2021
फिलहाल मंदिर ट्रस्ट ने जमीन खरीद में घोटाले के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार किया. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि लोग पिछले 100 साल से हम पर आरोप लगा रहे हैं. हम पर महात्मा गांधी की हत्या का भी आरोप लगाया गया था. हमें इस तरह के आरोपों की परवाह नहीं है. हम उनका अध्ययन करेंगे और फिर जवाब देंगे.