Uttar Pradesh: एसपी नेता पवन पांडेय का बड़ा आरोप, राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में हुआ घोटाला? मामले की जांच हो
प्रतिकात्मक तस्वीर राम मंदिर (Photo Credits PTI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे (Pawan Pandey) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है. पवन पांडे ने रविवार को मीडिया के बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ और उसी दिन फिर वहीं जमीन 18.5 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ. एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्रा (Anil Mishtra) और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय (Rishikesh Upadhyay) गवाह हैं.

सपा नेता पांडे ने कहा, 18 मार्च 2021 को ही करीब 10 मिनट पहले बैनामा भी हुआ और फिर एग्रीमेंट भी, जिस जमीन को दो करोड़ में खरीदा गया उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18.5 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ?. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई और ईडी से जांच होनी चाहिए. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: मेरठ में राम मंदिर के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

आप सांसद संजय सिंह का ट्वीट:

फिलहाल मंदिर ट्रस्ट ने जमीन खरीद में घोटाले के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार किया. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि लोग पिछले 100 साल से हम पर आरोप लगा रहे हैं. हम पर महात्मा गांधी की हत्या का भी आरोप लगाया गया था. हमें इस तरह के आरोपों की परवाह नहीं है. हम उनका अध्ययन करेंगे और फिर जवाब देंगे.