अयोध्या: सदियों के इंतजार के बाद आखिरकार आज वो दिन आ गया है जिसका भगवान राम के भक्तों को बेसब्री से इंतजार था. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अयोध्या पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया. सीएम योगी ने रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. मुख्यमंत्री संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करने के साथ-साथ कारसेवकपुरम भी पहुंचे और टेंट सिटी का निरीक्षण भी किया. Ram Mandir New Video: अंदर से ऐसा दिखता है राम मंदिर, भव्यता और खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध.
अयोध्या नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. भगवान राम के बाल रूप रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में देश के प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधियों, विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल होंगे.
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath greets people as he arrives at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya
Ayodhya Ram Temple Pran Pratishtha ceremony is taking place today. #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/eCxBLmkOVu
— ANI (@ANI) January 22, 2024
श्री अयोध्या धाम-जय श्री राम#राम_का_भव्य_धाम pic.twitter.com/QXOVaHyTs9
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 22, 2024
राममय हुई अयोध्या नगरी
राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा अयोध्या शहर धार्मिक उत्साह से सराबोर है. फ्लाईओवर पर स्ट्रीटलाइट्स को भगवान राम की कलाकृतियों के साथ-साथ धनुष और तीर के कटआउट से सजाया गया है और सजावटी लैंपपोस्ट पारंपरिक "रामानंदी तिलक" पर आधारित डिजाइन वाले हैं. अयोध्या में जगह-जगह रामलीलाएं, भागवत कथाएं, भजन संध्याएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं.
अयोध्या को फूलों से सजाया गया है. लाउडस्पीकर पर 'राम धुन' बज रही है और शहरवासी भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजे हुए सड़कों पर निकल रहे हैं.
12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अनुसार इसके दोपहर एक बजे तक सम्पन्न होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे. राम मंदिर का निर्माण और प्रबंधन कर रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े 'श्रमजीवियों' के साथ भी बातचीत करेंगे.’’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. वह वहां पूजा करेंगे.