Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 'सूर्य तिलक' होगा खास

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को होगी. राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके बाद अब गर्भगृह का आकार भी दिखने लगा है.

(Photo Credit : Twitter)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अगले साल 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगी. गर्भ गृह ऐसे बनाया जा रहा है कि राम लला की मूर्ति पर राम नवमी के दिन सूर्य की किरणें अभिषेक करें. उस दिन पांच मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर रहेंगी. इसे सूर्य तिलक कहा गया है.

योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले साल 22 जनवरी को भगवान रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, जिसके बाद भक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे.

खबरों के मुताबिक राम मंदिर में भगवान राम की पुरानी और नई दोनों मूर्तियों को ही स्थापित किया जाएगा. इन दिनों राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके बाद अब गर्भगृह का आकार भी दिखने लगा है.

आपको बता दें कि रामलला की मूर्ति के लिए भी कई जगहों से पत्थर मंगाए गए हैं. इनमें नेपाल की गंडक नदी से मंगाए गए शालिग्राम पत्थर भी शामिल हैं. मंदिर में जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी वो भगवान राम के बाल्यकाल की होगी.

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर 20 फुट ऊंचे 392 खंभों पर खड़ा होगा जबकि मंदिर का शिखर 161 फुट ऊंचा होगा. अब 161 फुट ऊंचे मंदिर की विजय पताका को स्थापित करने के लिए 10 से 15 कुंतल स्तंभ का निर्माण किया जाएगा जिस पर विजय पताका लगाई जाएगी.

Share Now

\