लखनऊ: अयोध्या में श्री राममंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन को लेकर उत्साह चरम पर है. राम मंदिर निर्माण की दिशा में 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. इस दिन राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी अयोध्या (Ayodhya) में मौजूद रहेंगे. इस दिन पर सभी की निगाहें जमी हैं. अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है, किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए इसकी निगरानी खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.
5 अगस्त का दिन रामभक्तों के लिए बेहद खास है. इस एतिहासिक दिन के लिए रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार है. अयोध्या का रूप रंग बदल चुका है. नीचे दी गई तस्वीरों में आप अयोध्या की मनमोहक सजावट देख सकते हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. यह भी पढ़ें: अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर अमेरिका में होगी ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रार्थना.
वीडियो में देखें भव्य नगरी अयोध्या की सजावट
#WATCH Several parts of Ayodhya illuminated, ahead of foundation stone laying ceremony of Ram Temple.
Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of Ram Temple on 5th August. pic.twitter.com/G8eHNSj2NX
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2020
तस्वीरों में देखें मनमोहक अयोध्या
Several parts of Ayodhya illuminated, ahead of foundation stone laying ceremony of Ram Temple.
PM Modi will lay the foundation stone of Ram Temple on 5th August. pic.twitter.com/3wwkrLRKtx
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2020
अयोध्या की धरती पर 5 अगस्त को इतिहास लिखा जाएगा, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी. आगामी पांच अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने के साथ ही करोड़ों देशवासियों का सपना साकार होगा. अयोध्या में अभी से उत्सव का माहौल दिख रहा है.
5 अगस्त का उत्सव दिवाली से कम नहीं होगा. इस दौरान प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे. वहीं आम लोग भी अपने घरों के बाहर दिए जलाएंगे. रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास की तैयारियों के बीच में प्रसाद भी तैयार कराया जा रहा है. इसके लिए अयोध्या में देशी घी के लड्डू बनाए जा रहे हैं. स्टील के एक लाख ग्यारह हजार डिब्बों में देशी घी के लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित होंगे.