Deepotsav 2024: अयोध्या सनातन धर्म की शुरुआत... CM योगी बोले जगमगा रही है भव्य काशी

दीपावली के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम के रथ को खींचा. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पहले राम के नाम प्रश्न खड़ा करती थीं. अब पूरी दुनिया राम को मान रही है.

CM Yogi Adityanath | PTI

अयोध्या: दीपावली के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम के रथ को खींचा. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पहले राम के नाम प्रश्न खड़ा करती थीं. अब पूरी दुनिया राम को मान रही है. दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह क्षण हमारे लिए आनंदित करने वाला क्षण है. दीपोत्सव का यह 8वां संस्करण है. पहले संस्करण में जब हम आए थे तो भीड़ में उत्साह था लेकिन एक ही स्वर में एक नारा लगता था कि 'योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो.'

Deepotsav 2024 Live Streaming: अयोध्या में बनेगा नया कीर्तिमान, दीपोत्सव पर जलाए जाएंगे 25 लाख से ज्यादा दीये; यहां देखें लाइव.

सीएम योगी ने कहा, मैंने उस समय कहा था कि विश्वास करिए, ये दीप जो आपके द्वारा जलाए जाएंगे ये न केवल दीप हैं, बल्कि सनातन धर्म का विश्वास है और प्रभु राम की कृपा अवश्य बरसेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए... आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था.

सीएम योगी ने कहा, मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं... जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए... उनका संकल्प पूरा हुआ... राम लला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है. इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया... "

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया...जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है..."

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज अयोध्या जगमगा रही है. अयोध्या सनातन धर्म की शुरुआत है. आज हमारी काशी जगमगा रही है. दुनिया भव्य काशी देख रही है."

Share Now

\