अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी, हिंदू महासभा के वकील वरूण सिन्हा बोले-23 दिनों के भीतर आ जाएगा फैसला
देश की सबसे बड़ी अदालत में अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुनवाई पूरी हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 40 दिनों की रोजाना हुई सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. वही खबर है कि अयोध्या मसले पर कोर्ट अब आने वाले 23 दिनों के भीतर अपना फैसला सुनाएगा.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी अदालत में अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुनवाई पूरी हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लगभग 40 दिनों की रोजाना हुई सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. वही खबर है कि अयोध्या मसले (Ayodhya Case) पर कोर्ट अब आने वाले 23 दिनों के भीतर अपना फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंदू महासभा के वकील वरूण सिन्हा (Hindu Mahasabha Advocate Varun Sinha) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोर्ट 23 दिनों के भीतर अपना फैसला सुनाने वाला है.
वरुण सिन्हा (Varun Sinha) ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट 17 नवंबर से पहले अपना फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Chief Justice of India Ranjan Gogoi) जल्द रिटायर होनेवाले है. इसलिए रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) सेवानिवृत्ति से पहले अयोध्या भूमि विवाद को लेकर अपना फैसला सुना देंगे ऐसी खबरें सामने आ रही है.
हिंदू महासभा के वकील वरूण सिन्हा बोले-23 दिनों के भीतर आ जाएगा फैसला-
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बुधवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील ने हिंदू पक्ष की तरफ से जमा किए गए एक नक्शे को फाड़ दिया. जिससे कोर्ट का माहौल गरमा गया. जिसके बाद सीजेआई रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) ने उन्हें कहा कि आप कोर्ट की मर्यादा बरकरार रखें वरना हम बाहर चले जाएंगे. इसके बाद दोनों पक्षों के वकीलों में तीखी नोक-झोक भी हुई. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद अब पुरे देश को फैसले का इंतजार है.