लोगों को भ्रमित कर रही हैं सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु से जुड़ी भ्रामक जानकारियां: लेखक आशीष रे
लेड टू रेस्ट : द कंट्रोवर्सी ओवर सुभाष चन्द्र बोसेज डेथ और सुभाष चन्द्र बोस (Photo Credit- file photo)

दुबई:  सुभाष चन्द्र बोस (Subhas Chandra Bose) के प्रपौत्र और लेखक का कहना है कि नेताजी की मृत्यु से जुड़ी भ्रामक जानकारियां लोगों को भ्रमित कर रही हैं. एमिरेट्स फेस्टिवल ऑफ लिटरेचर (Emirate Festival of Literature) से इतर पीटीआई...भाषा से बातचीत में ‘लेड टू रेस्ट : द कंट्रोवर्सी ओवर सुभाष चन्द्र बोसेज डेथ’ (Laid to Rest: The Controversy Over Subhas Chandra) के लेखक और पत्रकार आशीष रे का कहना है कि वह नेताजी के साथ क्या हुआ इस संबंध में निजी हित साधने वाले लोगों द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों से आजिज आ चुके हैं.

यह पूछने पर कि उन्होंने यह पुस्तक क्यों लिखी, रे ने कहा कि वह इस भ्रम को दूर करना चाहते थे कि बोस की मौत विमान दुर्घटना में हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद लेकिन सच है.’’ कहा जाता है कि 18 अगस्त, 1945 में एक विमान दुर्घटना में बोस की मृत्यु हो गई थी. हालांकि उनके परिवार के कुछ लोग और उनके समर्थक इसपर विश्वास नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें: राफेल डील: BJP नेता ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती, कहा- पीएम को गिरफ्तार कराएं या फिर खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें

रे का कहना है कि बोस के बड़े भाई शरत बोस की असामयिक मृत्यु के कारण यह गुत्थी कभी नहीं सुलझ सकी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह कुछ और दिन जीवित रहते तो मामला सुलझ जाता. वह अंतिम मध्यस्थ थे. पिछले सात दशकों में भ्रामक जानकारियां फैलाई गई हैं जो लोगों को भ्रमित कर रही हैं.’’