Australia Stops Indian Flights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सीधी यात्री उड़ानों पर रोक लगाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मेलबर्न, 27 अप्रैल : ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मंगलवार को भारत से सभी सीधी यात्री उड़ानों को तत्काल प्रभाव से 15 मई तक निलंबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैसले के चलते यह फैसला किया गया. इसके साथ ही उन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए तत्काल पैकेज देने की घोषणा भी की.

कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत से उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों की समीक्षा 15 मई को की जाएगी. मॉरिसन ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भारत एक बहुत विकराल प्रकोप का सामना कर रहा है.’’ यह भी पढ़ें : Air India विमान के चालक दल का सदस्य कोरोना संक्रमित, यात्रियों को लिये बिना लौटी उड़ान

ताजा फैसले से सिडनी में सीधी उड़ानों और डार्विन जाने वाली दो उड़ानें प्रभावित होंगी. इस फैसले से हजारों लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.