Death Penalty For Mother: औरैया में 3 मासूम बच्चों की हत्या पर मां को मिली मौत की सजा, प्रेमी को उम्रकैद
Representational Image | Pixabay

औरैया की एक अदालत ने एक दिल दहला देने वाले मामले में अपना फैसला सुनाया है. एक माँ को अपने ही तीन छोटे बच्चों को नदी में डुबोकर मारने के जुर्म में मौत की सज़ा दी गई है. वहीं, इस घिनौने काम में उसका साथ देने वाले प्रेमी को उम्रकैद की सज़ा मिली है.

इस पूरे मामले की सबसे ख़ास बात यह है कि महिला का 9 साल का बेटा, जिसे उसने मारने की कोशिश की थी, ज़िंदा बच गया. उसी बेटे की गवाही ने अपनी माँ और उसके प्रेमी को सज़ा दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घटना 27 जून, 2024 की है. प्रियंका नाम की महिला का अपने पति की मौत के बाद आशीष उर्फ डैनी नाम के शख्स से प्रेम संबंध था.

उस दिन प्रियंका, आशीष के साथ मिलकर अपने चार बेटों - सोनू (9 साल), माधव (6 साल), आदित्य (4 साल), और मंगल (2 साल) - को सेंगर नदी के किनारे देवरपुर ले गई. वहाँ उन्होंने पहले बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर एक-एक करके उन्हें नदी में फेंक दिया.

आस-पास के लोगों ने सबसे बड़े बेटे सोनू को किसी तरह बचा लिया. होश में आने पर सोनू ने अपनी माँ की पूरी करतूत पुलिस को बताई. दुर्भाग्य से, बाकी तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

अदालत का फैसला

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सैफ अहमद ने गुरुवार को इस मामले में फैसला सुनाया. उन्होंने प्रियंका को अपने बच्चों की हत्या का दोषी पाते हुए मौत की सज़ा दी. उसके प्रेमी आशीष को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई.

सरकारी वकील ने इस मामले को "रेयरेस्ट ऑफ द रेयर" यानी बिरले से भी बिरला मामला बताया. उन्होंने दलील दी कि एक माँ का अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बच्चों को डुबो देना समाज को झकझोर देने वाली घटना है.

अदालत ने प्रियंका पर 2.5 लाख रुपये और आशीष पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि जुर्माने की कुल रकम का 75 प्रतिशत हिस्सा ज़िंदा बचे बेटे सोनू को दिया जाएगा.

पुलिस ने महिला के देवर की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की गई थी.