पीएम मोदी को उपहार में मिली 1,800 वस्तुओं की नीलामी, गंगा सफाई अभियान में किया जाएगा इस राशि का इस्तेमाल
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को उपहार (Gist) में मिली 1800 वस्तुओं की नीलामी (Auction) करीब पखवाड़े भर की कवायद के बाद पूरी हो गई. पिछले माह शुरू हुई नीलामी की इस प्रक्रिया के पूरे होने को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने जानकारी दी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि नीलामी से कितनी राशि प्राप्त हुई. इस धनराशि का इस्तेमाल केंद्र सरकार की परियोजना नमामि गंगे (Namami Gange) के तहत गंगा नदी की सफाई के लिए किया जाएगा.

नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट (National Gallery of modern art) (एनजीएमए) में आयोजित नीलामी के दौरान विशेष रूप से दस्तकारी की हुई लकड़ी की एक बाइक पांच लाख रुपए में बिकी.इसी तरह एक अनोखी पेंटिंग की भी नीलामी हुई जिसमें एक प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी को दर्शाया गया है. इस तस्वीर के जरिए पीएम मोदी का रेलवे से जुड़ाव दिखाया गया है.

पीएमओ ने बताया कि नीलामी में अधिक मूल्य पाने वाली अन्य वस्तुओं में भगवान शिव की एक मूर्ति भी रही. इस मूर्ति की आधार मूल्य पांच हजार रुपए रखा गया था और इसकी नीलामी 10 लाख रुपए में हुई है जो कि इसकी वास्तविक कीमत से 200 गुना अधिक है. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा हमला, कहा- सीएम ने Sunrise का वादा किया था, लेकिन Son राइज करने लगे

बयान में बताया गया है कि अशोक स्तंभ की लकड़ी की एक प्रतिकृति का आधार मूल्य 4 हजार रुपए रखा गया था जिसकी नीलामी 13 लाख रुपए में हुई. जबकि असम के माजुली से मिली एक पारंपरिक होराई (असम राज्य का एक पारंपरिक प्रतीक- एक स्टैंड के साथ ट्रे) की नीलामी 12 लाख रुपए में हुई. इसका आधार मूल्य 2 हजार रुपए था. वहीं, चार हजार रुपए के आधार मूल्य वाली गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा की नीलामी 7 लाख रुपए में हुई है.