ATM कार्ड से सिर्फ कैश नहीं, मिलता है लाखों का इंश्योरेंस कवर- जानें कैसे मिलता है फायदा
ATM Card Insurance

आज के समय में ज्यादातर लोग एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने, ऑनलाइन शॉपिंग या बिल पेमेंट के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपका एटीएम कार्ड सिर्फ लेन-देन का साधन नहीं बल्कि एक सुरक्षा कवच भी है. दरअसल, देश के कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Debit Card) के साथ बिल्कुल मुफ्त में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) या एक्सीडेंटल डेथ कवर (Accidental Death Cover) देते हैं.

खास बात यह है, कि इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना पड़ता, लेकिन दिक्कत ये है कि बहुत कम लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी होती है.

असली कहानी जैसी सच्चाई

मान लीजिए, रमेश नाम का एक मजदूर था जिसके पास सरकारी बैंक में सेविंग अकाउंट और एटीएम कार्ड था. लेकिन उसे कभी यह जानकारी नहीं दी गई कि उसके कार्ड पर दुर्घटना बीमा कवर भी मौजूद है. एक दिन सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई और उसके परिवार को भी इस सुविधा के बारे में कुछ पता नहीं था. अगर समय रहते जानकारी होती तो परिवार बैंक से लाखों रुपये का क्लेम ले सकता था, लेकिन अनजान होने की वजह से उन्हें कोई फायदा नहीं मिल सका. ऐसी घटनाएं देशभर में अक्सर देखने को मिलती हैं.

एटीएम कार्ड से जुड़ा बीमा क्या है?

लगभग सभी बड़े बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यूनियन बैंक (Union Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड के साथ दुर्घटना बीमा (Accidental Death Insurance) या पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Accident Cover) देते हैं. यह कवर केवल दुर्घटना की स्थिति में मिलता है.

भारतीय स्टेट बैंक के कार्ड पर कितना बीमा कवर मिलता है?

भारतीय स्टेट बैंक अपने अलग-अलग डेबिट कार्ड पर अलग-अलग बीमा कवर उपलब्ध कराता है. बैंक की वेबसाइट (1 मई 2025) पर दी गई जानकारी के अनुसार, एसबीआई गोल्ड मास्टरकार्ड/वीज़ा कार्ड (SBI Gold MasterCard/VISA Card) कार्ड पर सड़क दुर्घटना कवर 2 लाख रुपये और हवाई दुर्घटना कवर 4 लाख रुपये मिलता है. वहीं, एसबीआई प्लैटिनम मास्टरकार्ड/वीज़ा (SBI Platinum MasterCard/VISA) और एसबीआई प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड (SBI Premium Business Debit Card) पर सड़क दुर्घटना कवर 5 लाख रुपये और हवाई दुर्घटना कवर 10 लाख रुपये तक है. एसबीआई प्राइड बिजनेस डेबिट कार्ड (SBI Pride Business Debit Card) के साथ सड़क दुर्घटना कवर 2 लाख रुपये और हवाई दुर्घटना कवर 4 लाख रुपये मिलता है.

सबसे ज्यादा कवर एसबीआई वीज़ा सिग्नेचर / मास्टरकार्ड वर्ल्ड डेबिट कार्ड (SBI VISA Signature / MasterCard World Debit Card) पर दिया जाता है, जिसमें सड़क दुर्घटना कवर 10 लाख रुपये और हवाई दुर्घटना कवर 20 लाख रुपये तक मिलता है.

किन शर्तों पर मिलता है बीमा कवर?

इस बीमा का फायदा तभी उठाया जा सकता है, जब कुछ जरूरी शर्तें पूरी हों. सबसे पहले कार्डधारक ने पिछले 90 दिनों में कार्ड से कम से कम एक लेन-देन (जैसे कैश निकासी या खरीदारी) किया हो. दूसरी शर्त यह है, कि मौत दुर्घटना से हुई हो, न कि किसी बीमारी से हुई हो. तीसरी और सबसे अहम शर्त यह है, कि कार्डधारक की मौत के 90 दिन के भीतर बैंक में इंश्योरेंस क्लेम कर दिया जाए. अगर इनमें से कोई भी शर्त पूरी नहीं होती, तो क्लेम अस्वीकार हो सकता है.

इसलिए अगर आपके पास भी किसी बैंक का डेबिट कार्ड है, तो तुरंत अपने बैंक से यह जानकारी लें कि आपके कार्ड पर कितना बीमा कवर मिलता है. अक्सर यह छोटी-सी जानकारी आपके परिवार को मुश्किल समय में बड़ी राहत दिला सकती है.