नई दिल्ली: सभी बैंकों के मैगनेटिक स्ट्रिप वाले ATM कार्ड 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे. कार्ड से जुड़ी यह जानकारी सभी बैकों ने अपने खाताधारकों को मैसेज के जरिए भेज दी है. जिसके मुताबिक सभी ग्राहकों को जल्द ही अपना एटीएम बदलवाना होगा. अगर कोई यह कार्ड नहीं बदलवाता है तो उसका एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) ब्लॉक कर दिया जाएगा. बता दें कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सर्विस और उनके पैसों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठा रहा है.
बैंक द्वारा जारी मैसेज में सुनिश्चित किया गया है कि कार्ड नहीं बदलवाने पर डेबिट कार्ड ब्लाॉक हो जाएगा. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि EMV चिप वाला नया कार्ड जल्द से जल्द एक्टिवेट कर लें. बैंक यह कदम इसलिए उठा रहें हैं क्योंकि RBI ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी की है. यह भी पढ़ें- PAN Card के ये नए नियम 5 दिसंबर से हो जाएंगे लागू, जानें क्या हुआ है बदलाव
1. नेट बैंकिंग के जरिए
खाताधारक बिना चिप वाले एटीएम कार्ड को बदलने के लिए इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस प्रोसेस को अपनाना होगा.
- सबसे पहले अपने बैंक के होमपेज पर जाएं
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड टाइप करने के बाद लॉगिन करें.
- होमपेज पर ई-सर्विस पर क्लिक करें.
- एटीएम कार्ड सर्विस को चुनें.
- एटीएम कार्ड सर्विस में एटीएम/डेबिट कार्ड के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने खाते को चुने जिसके लिए नया एटीएम कार्ड मंगाना है.
- इसके बाद कार्ड पर जो नाम चाहिए वो भरें और एटीएम कार्ड के प्रकार को सलेक्ट करें. अब इसे सबमिट करें.
2. बैंक शाखा में जाकर
ग्राहक अपनी बैंक शाखा में जाकर भी अपना पुराना ATM बदल सकते हैं. इसके लिए एक आपको बैंक द्वारा दिए जाने वाले एक फार्म को भरना होगा. फार्म जमा करने के एक सप्ताह के अंदर कार्ड बदल जाएगा.
सुरक्षित नहीं हैं मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड
रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है. इस तरह के कार्ड बनना अब बंद हो गए है, क्योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्हें बंद कर दिया गया है. अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है. सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा.
जबकि नए EVM चिप वाले कार्ड-EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है. यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके. EMV चिप कार्ड में ट्रांजैक्शन के दौरान यूजर को सत्यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है जबकि मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है.