राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया संसद में अटल बिहारी वाजपेयी के पोर्ट्रेट का अनावरण
दिवंगत नेता अटल बिहारी जी ( फोटो क्रेडिट - ANI )

नई दिल्लीः संसद भवन (Parliament) में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के आदम कद चित्र का अनावरण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू समेत कई दलों के अन्य नेता मौजूद रहें. संसद की पोट्रेट समिति की अध्यक्ष एवं स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 12 तारीख को अटलजी का तैल चित्र लगाये जाने की तिथि का फैसला किया. वृंदावन के चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने इस फोटो को तैयार किया है.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर के अंत में पोट्रेट समिति की बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी का तैल चित्र केंद्रीय कक्ष में लगाने का निर्णय लिया गया था. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ , वित्त मंत्री अरुण जेटली और ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रस्ताव किया था कि संसद के केन्द्रीय कक्ष में दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का तैलचित्र लगाया जाना चाहिए. बैठक में सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें:- कुंभ मेला 2019: पीएम मोदी ने कहा- समाज को स्वच्छता का संदेश देने में कुंभ ने बड़ी सफलता हासिल की

अटल जी के नाम पर बनेगा चिकित्सा विश्वविद्यालय

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल की ओर से विधानसभा में गुरुवार को पेश 2019—20 के बजट में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय—लखनऊ की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. जबकि प्रदेश में एक आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. ( भाषा इनपुट )