कुंभ मेला 2019: पीएम मोदी ने कहा- समाज को स्वच्छता का संदेश देने में कुंभ ने बड़ी सफलता हासिल की
पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

वृंदावन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पहले नगा साधु, संतों और आध्यात्मिक कारणों से कुंभ मेले का जिक्र होता था लेकिन इस बार इसने समाज को स्वच्छता का संदेश देने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर तीसरे शाही स्नान के लिए रविवार को करीब डेढ़ करोड़ लोग इकट्ठा हुए. वहीं सर्द मौसम भी भक्तों की भक्ति को कम नहीं कर पाया. मोदी वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा ‘ तीन अरबवीं थाली’ परोसे जाने के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अक्षय पात्र फाउंडेशन बेंगलुरु का एक एनजीओ है जो मध्याह्न भोजन योजना पर सरकार के साथ काम करता है.

उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल के कुंभ ने समाज को स्वच्छता का संदेश देने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.’’ मोदी ने कहा कि यह पहली बार है जब मीडिया और अन्य लोग कुंभ मेला आए तो उन्होंने स्वच्छता के बारे में बात की.