अटल जी को श्रद्धांजलि देने से MIM के नेता ने किया इनकार, बीजेपी नेताओं ने कर दी पिटाई...देखें VIDEO
भिड़े नेता ( Photo Credit: Facebook )

औरंगाबाद. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को एम्स में निधन हो गया. जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर है. पूरे देश में लोग अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. लेकिन एक हैरान करने वाला वीडियो औरंगाबाद से सामने आया है. खबरों के मुताबिक ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नगरसेवक की पिटाई का मामला सामने आया है. साथ ही आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा है.

बता दें कि मारपीट का आरोप बीजेपी नगरसेवक प्रमोद राठोड, दिलीप थोरात, माधुरी अदवंत, रामेश्वर भादवे और राज वानखेडे पर लगा है. इन लोगों ने एमआईएम नगरसेवक सय्यद मतीन की जमकर पिटाई की. जिससे मतीन वहां से भाग खड़े हुए.

बता दें कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है. इस दौरान भारत और विदेश में भारतीय दूतावासों में 16 अगस्त से 22 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.