पूर्व पीएम वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ था भारत को दहलाने वाले आतंकी का भाई
( Photo Credit : ANI )

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से आए प्रतिनिधिमंडल में आतंकी डेविड हेडली के भाई दानियाल गिलानी शामिल था. पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार के कानून एवं सूचना प्रसारण मंत्री अली जाफर 17 अगस्त को भारत आए थे. उनकी इस टीम के साथ मुंबई हमले में लिप्त आतंकी डेविड हेडली के भाई दानियाल गिलानी भी भारत आया था. वहीं अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है.

बता दें कि दानियाल गिलानी और डेविड हेडली दोनों भाई हैं लेकिन इनकी मां अलग-अलग हैं. सूत्रों की माने तो दानियाल को वीजा ब्लैक लिस्ट की जांच के बाद जारी किया गया था. इसका आतंकवादी संगठनों से कोई ताल्लुकात नहीं मिला है. कुछ साल पहले ही दानियाल गिलानी ने यह भी स्पष्ट किया था कि उनका आतंकी डेविड हेडली से को इलेना देना नहीं है. साल 2008 एक बार दोनों भाइयों की मुलाकात हुई थी जब उनके वालिद सैयद सलीम गिलानी की मौत हो गई थी.

दानियाल गिलानी पाकिस्तान में सेंट्रल फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर कार्यरत है. इसी वजह से वह पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना प्रसारण मंत्री के साथ भारत आए थे. बता दें कि पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली की 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में भूमिका थी इसी वजह से वो अमेरिका की जेल में बंद है.