Assembly Elections 2021: BJP ने बंगाल में मिथुन सहित 40 तो असम में बनाए 20 स्टार प्रचारक
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजी है. पश्चिम बंगाल में 40 नेताओं को तो असम में 20 नेताओं को पार्टी ने स्टार कैंपेनर बनाया है.
नई दिल्ली, 10 मार्च : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजी है. पश्चिम बंगाल में 40 नेताओं को तो असम में 20 नेताओं को पार्टी ने स्टार कैंपेनर बनाया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दोनों राज्यों के स्टार कैंपेनर बने हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हवाले से जारी सूची के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी प्रमुख हैं.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और बाबूलाल मरांडी, टीएमसी से भाजपा में आने वाले सुवेंदु अधिकारी, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, सांसद मनोज तिवारी को भी स्टार कैंपेनर लिस्ट में जगह मिली है. यह भी पढ़ें : Assam Assembly Election: असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री सहित UP, MP और मणिपुर के मुख्यमंत्री का नाम शामिल
इसी तरह असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के कुल 20 नेता स्टार कैंपेनर होंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन भी स्टार कैंपेनर होंगे.