नई दिल्ली: देश इस समय कोरोना (COVID-19) की तीसरी लहर से लड़ रहा है. इस बीच देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. कोरोना काल में चुनावों को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग की आज अहम बैठक होने जा रही है. चुनाव आयोग इस बैठक में इस बात पर समीक्षा करेगा कि क्या चुनावी रैलियों पर पाबंदी लगाई जाए या नहीं. चुनाव आयोग आज चुनावी रैलियों को लेकर अहम फैसला ले सकता है. बता दें कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा रखा था. UP Elections 2022: कोरोना पाबंदियो के बीच पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली आज, 5 जिलों की 21 विधानसभाओं में होगा प्रसारण.
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. चुनाव आयोग की आज की यह बैठक सुबह 11 बजे होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी पांच राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी मौजूद होंगे.
बता दें कि देश के 5 राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में प्रचार प्रसार चरम पर है. अब सोमवार को चुनाव आयोग इन राज्यों में रैलियों, साइकिल/वाहन रैली, जुलूस आदि पर लागू पाबंदियों पर विचार करने के लिए बैठक करेगा. बैठक में यह तय किया जाएगा कि इन पर पाबंदी बढ़ाई जाए या नहीं.
इससे पहले चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को सभी चुनावी रैलियों और रोड शो पर कोरोना को देखते हुए पाबंदी लगा दी थी. शुरुआत में यह पाबंदी 15 जनवरी तक ही थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक के लिए कर दिया गया था. बाद में पाबंदी को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया.