असम: बाढ़ की चपेट में आने से छह और लोगों की मौत, कुल संख्या 84 हुई
असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार असम में बाढ़ जनित घटनाओं में छह और लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही राज्य में इस प्राकृतिक आपदा के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है.
दिसपुर: असम (Assam) में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार असम में बाढ़ जनित घटनाओं में छह और लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही राज्य में इस प्राकृतिक आपदा के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. प्रदेश के 33 जिलों में से करीब 26 जिलों में 27 लाख 64 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित है. असम में बाढ़ के कारण कई मकान, सड़कें और पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा राज्य में फसलें लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं.
बाढ़ की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों को राहत शिविरों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसे में राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को खाने पीने की दिक्कत ना हो सरकार की तरफ से हर संभव राशन सामग्री पहुंचाया जा रहा है. रविवार को कामरूप स्थित राहत कैंप में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा राशन मुहैया (Ration relief camps) करवाया गया.
असम के 26 जिलों में बाढ़ की सबसे ज्यादा भयावकता देखी जा रही है. इनमें ढेमाजी, लखीमपुर, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, गोपाल पारा, कामरूप, मोरीगांव, नागांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया प्रमुख है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांजीरंगा नेशनल पार्क में पानी की वजह से जंगली जानवर निकलकर सड़कों की तरफ भाग रहे थे.