Assam Shocker: एक महिला ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पति की हत्या

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. घटना बुधवार रात की है. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि आरोपी जुनीता बोरा ने धारदार हथियार से अपने पति निरंजन बोरा की हत्या कर दी.

Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

गुवाहाटी, 6 अप्रैल: असम के बजाली जिले में एक महिला ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. घटना बुधवार रात की है. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि आरोपी जुनीता बोरा ने धारदार हथियार से अपने पति निरंजन बोरा की हत्या कर दी. यह भी पढ़ें: Telangana Shocker: एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने पत्नी की आत्महत्या के कुछ ही घंटों बाद खुद को मारी गोली, हुई मौत

अपराध को अंजाम देने के बाद जुनीता और उसकी छह साल की बेटी भवानीपुर थाने गए, जहां गुरुवार की सुबह आरोपी ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दंपति शादी के बाद पिछले 10 साल से जुनिता के माता-पिता के घर बजाली में रह रहे थे. निरंजन गोलाघाट का रहने वाला था.

Share Now

\