COVID-19: असम में कोविड-19 के 2,805 नए मामले आए, 35 मरीजों की मौत

असम में सोमवार को 2,805 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 35 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गई.

कोविड (Photo Credits: PTI)

गुवाहाटी, 22 जून : असम (Assam) में सोमवार को 2,805 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 35 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को कोविड-19 के लिए 1,70,856 नमूनों की जांच के बाद 2,805 रोगियों का पता चला . असम में संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्य में अब 31,278 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,48,442 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें सोमवार को ठीक हुए 4,699 मरीज शामिल हैं. यह भी पढ़ें : MP Vaccination Update: मध्य प्रदेश में एक दिन में 16.01 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन

कोविड-19 रोगियों में ठीक होने की दर 92.40 प्रतिशत है. राज्य में 56,89,544 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए हैं, जिनमें से 10,84,626 लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं.

Share Now

\