असम में अखिल गोगोई के घर पर एनआईए का छापा, नागरिकता कानून के विरोध को लेकर इसी महीने हुई थी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरटीआई कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई के गुवाहाटी स्थित आवास पर गुरुवार को छापा मारा है. अखिल गोगोई को एजेंसी ने इस माह की शुरुआत में गिरफ्तार किया था. वह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. गोगोई फिलहाल जांच एजेंसी एनआईए की हिरासत में हैं.

अखिल गोगोई के घर पर एनआईए का छापा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (National Investigation Agency) ने आरटीआई कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई (RTI activist Akhil Gogoi) के गुवाहाटी स्थित आवास पर गुरुवार को छापा मारा है. अखिल गोगोई को एजेंसी ने इस माह की शुरुआत में गिरफ्तार किया था. वह नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.  गोगोई फिलहाल जांच एजेंसी एनआईए की हिरासत में हैं. अखिल गोगोई के गुवाहाटी स्थित आवाज पर जांच एजेंसी ने छापेमारी की है. एनआईए (NIA) ने शहर पुलिस के साथ मिलकर अपने निजारपार निवास पर सर्च अभियान शुरू किया है.

एनआईए की मानें तो अखिल गोगोई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अवैध (गतिविधियां) रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. अखिल गोगोई की शुक्रवार तक हिरासत में हैं. अखिल गोगोई को 12 दिसंबर को गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम या यूएपीए के तहत  जोरहाट से गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन कानून: असम और त्रिपुरा में हुए भारी विरोध प्रदर्शनों के बाद स्थिति में सुधार सुधार, अब इन क्षेत्रों से हटाई जाएगी कानून-व्यवस्था

ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता अखिल गोगोई पर नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध के दौरान लोगों को उकसाने का आरोप लगा था. जिसके बाद उनकी इसी महीने गिरफ्तारी हुई है.  अखिल गोगोई कई किसान संगठनों को सलाह भी देते नजर आते हैं.

Share Now

\