असम: गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम को पीटा, जबरन खिलाया सुअर का मांस
फिलहाल घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. 68 साल के शौकत अली ने मामला दर्ज कराया है. वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है
असम में लोकसभा चुनाव के पहले विश्वनाथ जिले में कथित तौर पर गोमांस बेचने पर 68 साल के शौकत अली को भीड़ ने अपना शिकार बना लिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 68 साल के शौकत अली लोगों से छोड़ने की भीख मांग रहा है. खबरों के मुताबिक यह घटना 7 अप्रैल का है. बता दें कि यह घटना बेहद निंदनीय है. लेकिन लेटेस्ट ली की टीम इस वीडियो या आदमी पर हमला करने वाली भीड़ की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं कर सकता है.
खबरों के मुताबिक भीड़ ने पहले तो शौकत अली की जमकर पिटाई की और फिर उसे सजा के नाम पर सुअर का मांस भी खिलाया. इस दौरान भीड़ लगातार उससे पूछती है कि वह गोमांस क्यों बेच रहा है और क्या उसके पास ऐसा करने का लाइसेंस है. क्या तुम्हारा नाम एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स) में मौजूद है? वहीं अब यह घटना तूल पकड़ने लगी है. घटना पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु: एक बार फिर से तोड़ी गई पेरियार की मूर्ति, केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. 68 साल के शौकत अली ने मामला दर्ज कराया है. वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है. गौरतलब हो कि गोमांस और मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें सरकार की आलोचना भी खूब हुई थी.