असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा का विवादित बयान, कहा- मियां मुस्लिम BJP को नहीं देते हैं वोट, मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं

असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा का विवादित बयान, कहा- मियां मुस्लिम बीजेपी को नहीं देते हैं वोट, मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं

हेमंत बिस्वा शर्मा (Photo Credits PIT)

नई दिल्ली: असम में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान होना बाकी है. इससे पहले ही राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टी के नेता अभी से ही विवाविद बयान देने लगे हैं. ताकि उनके वोट बैंक में इजाफा हो सके. कुछ इसी तरह से असम सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने खासकर इस समुदाय का नाम लेकर कहा कि 'मियां मुस्लिम' हमें वोट नहीं देते. ये बात मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं.

हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, मुसलमानों ने हमें पंचायत और 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया था. बीजेपी को उन सीटों पर वोट नहीं मिलेगा, जो उनके (मिया मुस्लिम) हाथों में हैं, जबकि अन्य सीटें हमारी हैं. वहीं मंत्री शर्मा ने कहा कि हालांकि हम उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे, ताकि 'मिया मुस्लिम' के साथ अपनी पहचान न रखने वाले लोगों को कमल या हाथी के लिए वोट करने का विकल्प मिल सके. यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, कहा- इस्लामिक मदरसा देवबंद हाफिज सईद जैसे आतंकवादी पैदा करता है

बता दें कि असम सरकार में मंत्री  हेमंत बिस्वा शर्मा  इस तरह का बयान पहली बार नहीं दिया है. बल्कि मुसलमानों को लाकर वे इसके पहले  भी इस तरह के बयन दे चुके हैं. जिन बयानों को लेकर वे सुर्ख़ियों में रखे हैं.

Share Now

\