असम में बाढ़ का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 68, दो जिलों में फिर घुसा पानी
असम में मंगलवार को दो और व्यक्तियों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंचने के बीच बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है और 19 जिलों में 28.01 लाख लोग उससे प्रभावित हुए हैं
गुवाहाटी: असम में मंगलवार को दो और व्यक्तियों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंचने के बीच बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है और 19 जिलों में 28.01 लाख लोग उससे प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार वैसे विश्वनाथ और कारबी आंगलोंग जिलों में पानी घटा है लेकिन लखीमपुर और बक्सा में फिर बाढ़ का प्रकोप शुरू हो गया है. प्राधिकरण के बुलेटिन के अनुसार मोरीगांव और गोलाघाट जिलों में सोमवार से दो व्यक्तियों की जान चली गयी.
बता दें कि बाढ़ से सोमवार तक 33,55,837 लोग अभी भी प्रभावित हैं. बाढ़ से धेमाजी, बिस्वनाथ, दरांग, बरपेटा, नालबाड़ी, चिरांग, बोंगइगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सलमारा, कामरूप (मेट्रो), कामरूप, मोरीगांव, नागौन, जोरहाट, गोलाहाट व कचर जिले के 2000 से ज्यादा गांवों पर असर पड़ा है.
संबंधित खबरें
Viral Video: प्यास के मारे जमीन पर बेसुध होकर गिरी नन्ही चिड़िया, शख्स ने पानी पिलाकर दिया जीवनदान
Vadodara: कंजूमर कोर्ट का बड़ा फैसला, 20 रुपये की पानी की बोतल 41 रुपये में बेचने का आरोप, अदालत ने कैफे पर ठोका 5,000 रुपये का जुर्माना
Viral Video: बोट पर चल रहा था युवक, अचानक पैर स्लिप होकर गिरा, बाल बाल बची जान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Black Water Health Benefits: जिस ब्लैक वाटर को सारे सेलिब्रिटी पीते हैं, उसकी खूबियों को जानते हैं आप?
\