Assam Earthquake: असम में आज सुबह 11:44 बजे 3.3 तीव्रता का आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार को असम में मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.

Earthquake in Philippines (Photo Credits: X/@Top_Disaster)

गुवाहाटी, 23 जनवरी : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, मंगलवार को असम में मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.

एनसीएस ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया कि भूकंप की तीव्रता 3.3 थी और भूकंप का केंद्र बोंगाईगांव में 7 किमी की गहराई पर था. भूकंप मंगलवार सुबह 11:44 बजे आया. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री ने दो लोगों से मारपीट के मामले में एसडीएम को किया निलंबित

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी असम में भूकंप आया था. उस भूकंप का केंद्र दरांग जिले में 20 किलोमीटर की गहराई पर था. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर करीब 3.5 थी.

Share Now

\