गुवाहाटी: दुनियाभर में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोनो वायरस (COVID-19) से गाय के गोबर से निपटा जा सकता है. ऐसा दावा असम (Assam) में बीजेपी की विधायक सुमन हरिप्रिया (Suman Haripriya) ने किया है. असम विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस (Coronavirus) से लड़ने में गाय का गोबर और मूत्र बहुत मदद कर सकता है.
राज्य विधानसभा में बीजेपी नेता सुमन हरिप्रिया ने कहा “सरकार गोबर और गोमूत्र पर शोध कर रही है. जब गोबर को जलाया जाता है, तो जो धुआं निकलता है वह वायरस को नष्ट करने की शक्ति रखता है. मेरा मानना है कि गोबर कोरोनो वायरस के प्रकोप से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है.” Coronavirus: वुहान के हॉस्पिटल में कोरोनोवायरस के मरीजों को दिया गया रात के खाने में कछुए का मांस
हाजो (Hajo) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित बीजेपी की विधायक सुमन हरिप्रिया ने कहा “धार्मिक कार्यों में हम गोबर और गोमूत्र का उपयोग वैज्ञानिक कारण से करते हैं. गुजरात में कुछ अस्पताल मरीजों का आयुर्वेदिक दवाओं से इलाज करते हैं. मरीजों को गायों के साथ रखा जाता है और गोमूत्र और गोबर से तैयार पंचामृत दिया जाता है.”
उन्होंने कहा कि गोबर और गोमूत्र के उपयोग से कैंसर से लड़ा जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी नेता और असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) से उन्होंने गोबर और गोमूत्र की उपयोगिता और उन पर चल रहे शोध के बारे में जाना है.
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोनो वायरस का प्रकोप बढ़ा है. सीओवीआईडी-19 के एक पॉजिटिव मामले का नई दिल्ली में पता चला है और एक मामला तेलंगाना में सामने आया है. दिल्ली का व्यक्ति इटली की यात्रा से आया है, जबकि तेलंगाना का व्यक्ति दुबई की यात्रा से आया है. इसके अलावा एक मामला राजस्थान से सामने आया है. सभी रोगियों की हालत स्थिर है और उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल छह मामलों की पुष्टी हो चुकी है.