नई दिल्ली, 4 मार्च : कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षि (Sandeep Dixit) ने दिल्ली की जनता से गुजारिश करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों से पूछो उनके बच्चे, पोते ,पोती, नाती, नातिन सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं या निजी स्कूलों में पढ़ते हैं? जवाब मिल जाएगा आप के विधायक कौन से स्कूलों को अच्छा समझते हैं, जवाब मिले तो मुझे भी बताना . गौरतलब है कि कुछ समय से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार सवालों के घेरे में है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले के चलते जब से सीबीआई कस्टडी में गए हैं, तब से कांग्रेस और भाजपा आम आदमी पार्टी पर और हमलावर हो गई है.
इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के स्कूल मॉडल पर तंज कसते हुए ट्विटर के माध्यम से कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों से पूछो उनके बच्चे, पोते, पोती, नाती, नातिन कौन से स्कूलों में पढ़ते हैं? सरकारी या निजी? जवाब मिल जाएगा आप के विधायक कौन से स्कूलों को अच्छा समझते हैं? जवाब मिले तो मुझे भी बताना यह भी पढ़ें : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने सालासर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की
संदीप दीक्षित ने दिल्ली की जनता से दरख्वास्त (गुजारिश) की है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के विधायकों से पूछे कि उनके बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं या निजी स्कूलों में पढ़ते हैं?