Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक को फिर से शुरू किया गया. ट्रेनों की आवाजाही भी चालू कर दी गई. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ट्रैक चालू होने पर रेल मंत्री ने हाथ जोड़ लिए...उन्होंने मौके पर तैनात कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि आप सभी लोगों ने जिस तरह से काम किया है, उसके लिए पूरी टीम को बधाई.
ओडिशा में दुर्घटना का शिकार हुए यात्री ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मुआवजा दिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप ऐसा किया जाएगा. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा, यात्रियों के पास टिकट था या नहीं इसे देखे बगैर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.
Down-line restoration complete. First train movement in section. pic.twitter.com/cXy3jUOJQ2
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 4, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दोनों ट्रैक बहाल कर दिए गए हैं. 51 घंटे के भीतर ट्रेन की आवाजाही सामान्य कर दी गई है. अभी से ट्रेन की आवाजाही शुरू होगी. इस रेल हादसे में आगे की जांच सीबीआई करेगी. रेलवे बोर्ड ने सीबीआई से की जांच की सिफारिश. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की है.
ओडिशा मुख्य सचिव प्रदीप जेना ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या को लेकर कहा कि मरने वालों की संख्या 275 है न कि 288. डीएम की ओर से डेटा की जांच की गई और पाया गया कि कुछ शवों की दो बार गिनती की गई है, इसलिए मरने वालों की संख्या को संशोधित कर 275 कर दिया गया है. 275 में से 88 शवों की पहचान की जा चुकी है.
जहां ट्रेन हादसा हुआ है, वहां चौबीसों घंटे काम युद्धस्तर पर चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं. सैकड़ों रेल कर्मी, राहत बचाव दल के जवान, टेक्नीशियन्स से लेकर इंजीनियर्स तक दिन रात काम कर रहे हैं.