आप को लगा बड़ा झटका, केजरीवाल के करीबी आशुतोष ने छोड़ी पार्टी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. पूर्व पत्रकार आशुतोष ने आप पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक इसके पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है. सूत्रों की माने को आशुतोष ने कुछ महीने पहले ही अपना इस्तीफा आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया था. लेकिन केजरीवाल ने उनका इस्तीफा मंजूर नही किया था. आशुतोष अपने इस इस्तीफा को उन्होंने निजी बाताया है.

उनके करीबी लोगों की माने तो आशुतोष भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी इस पार्टी में जिस मकसद से आए थे. उनका वो मकसद पूरा ना हो सका. क्योंकि पार्टी बनने के कुछ महीनों बाद आप मुद्दे से भटक गई. इसलिए अब वे पार्टी से इस्तीफा ही नही बल्की राजनीति से भी सन्यास लेने के बात कर रहे हैं. ऐसा भी बताया जा रहा है कि आशुतोष फिर से पत्रकारिता का रुख कर सकते हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी से जुड़ने से पहले आशुतोष वरिष्ठ पत्रकार थे.

2014 लोकसभा चुनाव से पहले आशुतोष आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वह अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते थे. वैसे, आशुतोष अकेले नहीं है जिन्होंने आप को अलविदा कहा है. इससे पहले योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण भी पार्टी छोड़ चुके हैं. वहीं, आप के सबसे बडे नेताओं में से एक कुमार विश्वास भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

.