नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित हयात होटल में सरेआम पिस्टल लहराने और दंबगई दिखाने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी होने के एक दिन बाद गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. सुनवाई के बाद अदातल ने आशीष को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से चार दिन की रिमांड मांगी थी.
आशीष पांडेय ने सरेंडर से पहले एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी तलाश पूरे देश में कर रही है, मेरे खिलाफ लुकाउट नोटिस तक जारी कर दिया गया है. लेकिन अगर आप सीसीटीवी में देखें तो पता चलेगा की कौन किसे धमका रहा है.
#AshishPandey being brought out of Delhi's Patiala House Court. He has been sent to one-day police remand. He was seen brandishing a gun outside Hyatt Regency on October 14 & surrendered before the police today. (File pic) pic.twitter.com/dcn8RPuoP5
— ANI (@ANI) October 18, 2018
बता दें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस (बसपा) के पूर्व सांसद के बेटे की तलाश में जुटी हुई थी. बसपा सांसद के बेटे ने दिल्ली के एक होटल में रविवार को एक व्यक्ति को बंदूक दिखाकर धमकी दी थी. जिसके बाद आशीष पांडेय के मोबाइल फोन का सिग्नल अंतिम बार नेपाल की सीमा के पास स्थित उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का दिखाई दिया था.
I'm being projected like I'm a wanted terrorist & police across the nation is looking for me. Look Out Circular has been issued against me. If you check CCTV footage, you'll find who went to ladies toilet that night & who threatened whom: #AshishPandey pic.twitter.com/Sg1JuMvJsH
— ANI (@ANI) October 18, 2018
यह है पूरा मामला
दरअसल दक्षिणी दिल्ली में स्थित पांच सितारा होटल हयात में 13 अक्टूबर की रात विवाद हुआ था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बीएसपी के पूर्व विधायक का बेटा आशीष पांडेय सरेआम हाथ मे पिस्टल लिये राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया. इसमें उनके हाथ में एक पिस्टल भी था और एक कपल को धमकी देते नजर आए. इस दौरान जमकर गली गलौज भी की.