Owaisi on Rahul Gandhi: 'देश में हिंदुओं का राज लाना है', राहुल गांधी के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- सभी भारतीयों का है भारत
ओवैसी ने लिखा, "राहुल और कांग्रेस ने हिंदुत्व के लिए जमीन तैयार की है. अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं. हिंदुओं को सत्ता में लाना 2021 में एक 'धर्मनिरपेक्ष' एजेंडा हो गया है. वाह! भारत सभी भारतीयों का है. अकेले हिंदू का नहीं है. भारत सभी धर्मों के लोगों का है और उन लोगों का भी जो धर्म में विश्वास नहीं रखते
नई दिल्ली: कांग्रेस की तरफ से राजस्थान के जयपुर में महंगाई के खिलाफ रविवार को एक रैली आयोजित की गई थी. जिस रैली में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये देश हिंदूओं का देश है हिंदुत्ववादियों का नहीं है और आज इस देश में महंगाई, दर्द, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है. हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर हमला बोला है.
ओवैसी ने लिखा, "राहुल गांधी और कांग्रेस ने हिंदुत्व के लिए जमीन तैयार की है. अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं. हिंदुओं को सत्ता में लाना 2021 में एक 'धर्मनिरपेक्ष' एजेंडा हो गया है. वाह! भारत सभी भारतीयों का है. अकेले हिंदू का नहीं है. भारत सभी धर्मों के लोगों का है और उन लोगों का भी जो धर्म में विश्वास नहीं रखते." यह भी पढ़े: Congress Mahangai Hatao Rally: जयपुर में राहुल गांधी बोले- देश में हिंदुत्ववादियों का राज, हिंदुओं का नहीं, हमें हिंदुत्ववादियों को हटाना है
राहुल गांधी अपने संबोधन में यह भी कहा कि देश की आज जो हालत है, शायद पहले कभी नहीं रही. पूरा धन चार, पांच पूंजीपतियों के हाथ में है. उन्होंने कहा कि देश के सभी संस्थाएं एक संगठन के हाथ में है. देश को जनता नहीं चला रही है. देश को तीन चार पूंजीपति चला रहे हैं, और हमारे प्रधानमंत्री जी उनका काम कर रहे हैं.
हालांकि राहुल गांधी ने अपने इस बयान के बाद उन्होंने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि हिंदुत्ववादी ये सुनकर मुझपर वार करेंगे. कर लो, मैं नहीं डरता.